how to reduce sugar level home remedies in hindi

तो जानिए इसे झड़ने से रोकने के उपाय
हमारे जीवन में लाइफ स्टाइल चेंज होती जा रही है हमारे खान पान सब चेंज होते जा रहे हैं जिसका असर हमारे शरीर और बालों पर पड़ता है हमारेआजकल के खान पान की वजह से बाल झड़ने लगे बाजार में बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट मिलते हैं जो बताते हैं कि हमारे बालों को सुरक्षित रखेंगे लेकिन उनके उपयोग से कोई फायदा नहीं होता और हमें बहुत सारे नुकसान झेलने पड़ते हैं इसका नतीजा यह निकलता है कि जो हमारे बाल हैं वह भी झड़ने लगते हैं सही प्रोडक्ट के विषय में ना जानकारी होने के कारण इससे फायदा होने के बजाय नुकसान होने लगता है इसलिए हमें सही प्रोडक्ट, की जानकारी होनी जरूरी है जिसके इस्तेमाल से हम अपने बालों को सुरक्षित कर सके क्या आप जानते हैं हमारे रोज के खाने में इस्तमाल होने वाले चीजों में बहुत सी ऐसी चीज है जिसने खाने से हमारे बालों पर असर पड़ता है अगर हम लिमिट से खाएं तो हमारे बाल झड़ने कम हो सकते हैं जैसे कि चीनी चीनी का अधिक मात्रा में सेवन हमारे बालों के लिए सुरक्षित नहीं है और चीनी का अधिक सेवन डायबिटीज काफी कारण होता है
चिनी के अधिक सेवन से गंजेपन की समस्या उत्पन्न हो सकती है सोडा बाजार में जो सोडा मिलता है उसमें आर्टिफिशियल स्वीटनर होता है जोकि हेयर फॉलिकल को डैमेज कर कमजोर बना सकता है जिसके कारण हमारे बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं जंक फूड का बुरा प्रभाव हमारे बॉडी पर ही नहीं बल्कि हमारे बालों पर भी पड़ता है जंक फूड सैचुरेटेड और मोनोसैचुरेटे fat fat मौजूद होते हैं इसको खाने से हमार स्केच ऑइली हो जाता है यह हमारे फोर्स और फॉसिल को ब्लॉक कर देता है
बालों को झरने से रोकने के लिए एक आयुर्वेदिक शैंपू और तेल का लिंक नीचे दिया जा रहा है आप चाहे तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं इससे बालों को कोई हानि नहीं पूछता है हंड्रेड परसेंट सुरक्षित है नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप चेक कर सकते हैं
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें