Featured Post

how to reduce sugar level home remedies in hindi

चित्र
  How To Reduce Sugar Level Home Remedies In  Hindi/हाई ब्लड शुगर रेडिमस इन हिंदी    ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है आपके किचन में रखें यह चार  मसाले   यूं करें इसका उपयोग     डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है लेकिन इससे होने वाली समस्याओं  को  कम किया जा सकता है  यदि हम मधुमेह रोगी को अपने खान-पान  और  लाइफस्टाइल पर थोड़ा ध्यान देने कहे तो दिक्कत  कम हो सकती  है  इसके अलावा शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए दवाइयों के साथ ही घरेलू  उपयोग  का इस्तेमाल भी कारगर साबित होता है  हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक किचन के कुछ मसाले डायबिटीज रोगियों के  लिए फायदेमंद है ऐसा माना जाता है कि भारतीय मसालों में स्वाद तो होता  ही है साथ ही ये सभी औषधि गुणों  से भरपूर है जो स्वास्थ्य को बेहतर करने  मददगार साबित होता है  लॉन्ग में भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते है  साथ ही  इसमें बिटामिन स और मिनरल्स भी होते है कई पोशक तत्वों से  भरपूर लॉन्ग डायबटीज रोगियों के लिए फायदेमंद होता है लौंग में प्रचुर  मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते है जो रक्त में ग्लूकोस की मात्रा को काबू  रखते है साथ ही  लौंग शरीर

Home Remedies For Hair Growth And Thickness In Hindi


Home Remedies For Hair Growth And Thickness In Hindi

हेयर केयर टिप्स - क्या आप के बाल झड़ रहे हैं


 तो जानिए इसे झड़ने से रोकने के उपाय

 हमारे जीवन में लाइफ स्टाइल चेंज होती जा रही है हमारे खान पान सब चेंज होते जा रहे हैं जिसका असर हमारे शरीर और बालों पर पड़ता है हमारेआजकल के खान पान की वजह से बाल झड़ने लगे बाजार में बहुत सारे ऐसे प्रोडक्ट मिलते हैं जो बताते हैं कि हमारे बालों को सुरक्षित रखेंगे लेकिन उनके उपयोग से कोई फायदा नहीं होता और हमें बहुत सारे नुकसान झेलने पड़ते हैं इसका नतीजा यह निकलता है कि जो हमारे बाल हैं वह भी झड़ने लगते हैं सही प्रोडक्ट के विषय में ना जानकारी होने के कारण इससे फायदा होने के बजाय नुकसान होने लगता है इसलिए हमें सही प्रोडक्ट, की जानकारी होनी जरूरी है जिसके इस्तेमाल से हम अपने बालों को सुरक्षित कर सके क्या आप जानते हैं हमारे रोज के खाने में इस्तमाल होने वाले चीजों में बहुत सी ऐसी चीज है जिसने खाने से हमारे बालों पर असर पड़ता है अगर हम लिमिट से खाएं तो हमारे बाल झड़ने कम हो सकते हैं जैसे कि चीनी चीनी का अधिक मात्रा में सेवन हमारे बालों के लिए सुरक्षित नहीं है और चीनी का अधिक सेवन डायबिटीज काफी कारण होता है


चिनी के अधिक सेवन से गंजेपन की समस्या उत्पन्न हो सकती है सोडा बाजार में जो सोडा मिलता है उसमें आर्टिफिशियल स्वीटनर होता है जोकि हेयर फॉलिकल को डैमेज कर कमजोर बना सकता है जिसके कारण हमारे बाल झड़ने शुरू हो जाते हैं जंक फूड का बुरा प्रभाव हमारे बॉडी पर ही नहीं बल्कि हमारे बालों पर भी पड़ता है जंक फूड सैचुरेटेड और मोनोसैचुरेटे fat fat मौजूद होते हैं इसको खाने से हमार स्केच ऑइली हो जाता है यह हमारे फोर्स और फॉसिल को ब्लॉक कर देता है

   बालों को झरने से रोकने के लिए एक आयुर्वेदिक शैंपू और तेल का लिंक नीचे दिया जा रहा है आप चाहे तो इसे इस्तेमाल कर सकते हैं इससे बालों को कोई हानि नहीं पूछता है हंड्रेड परसेंट सुरक्षित है नीचे दिए गए लिंक पर जाकर आप चेक कर सकते हैं


Mamaearth Onion Hair Fall Shampoo for Hair Growth & Hair Fall Control, with Onion Oil & Plant Keratin





Home Remedies For Hair Growth And Thickness In Hindi


आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से यह बतायेगे की आप अपने बालों को कैसे टूटने या झरने से बचा सकते है और उसकी देख भाल के सकते है 

१. सबसे पहले २ चमच्च एलोवेरा जेल लीजिये उसमे २ चमच्च नारियल का तेल मिलाये एलोवेरा जेल डैड स्किन सेल्स को रिपेयर करके बालों को सिर्फ  सॉफ्ट ही नहीं बनाता बल्कि उनकी खोई हुए चमक भी लौटता है इसके साथ ही यह आपके बालों को घाना और खूबसूरत भी बनाता है 

२. रात में सोते समय एक गिलास  गर्म पानी में २ टी बैग्स को डाल दे हुए सुबह इस पानी से अपने बालों की मसाज करे फिर ३ से ४ घंटे बाद धो ले इससे आपके बालों में चमक आएगी और टूटने भी धीरे धीरे कम हो जायेगे 


Home Remedies & Solutions for Hair Fall in hindi


३. एक अंडे को २ चमच्च बदाम का तेल डालकर मिक्स करे फिर इस मिश्रण को अपने बालों पर लगाए और १ से २ घंटे के लिए ऐसेही छोड़ दे अंडे से मिली विटामिन्स और एंटी ऑक्सिडेंस बालों को न सिर्फ स्मूथ बनती है बल्कि उन्हें नई चमक देती है और टूटने भी नहीं देती | 

४. प्याज का रास निकालकर उसको अपने बल्लों ले लगाए भीड़ इसे १ घंटे बाद ठन्डे पानी से धो ले |





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bawaseer

how to reduce sugar level home remedies in hindi

How to treat constipation