Featured Post

how to reduce sugar level home remedies in hindi

 

How To Reduce Sugar Level Home Remedies In 

Hindi/हाई ब्लड शुगर रेडिमस इन हिंदी 

 

ब्लड शुगर को कंट्रोल करता है आपके किचन में रखें यह चार मसाले


how to reduce sugar level home remedies in hindi



 यूं करें इसका उपयोग


 

  डायबिटीज एक लाइलाज बीमारी है लेकिन इससे होने वाली समस्याओं 
को कम किया जा सकता है यदि हम मधुमेह रोगी को अपने खान-पान 
और लाइफस्टाइल पर थोड़ा ध्यान देने कहे तो दिक्कत कम हो सकती है 
इसके अलावा शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए दवाइयों के साथ ही घरेलू 
उपयोग का इस्तेमाल भी कारगर साबित होता है 


हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक किचन के कुछ मसाले डायबिटीज रोगियों के 

लिए फायदेमंद है ऐसा माना जाता है कि भारतीय मसालों में स्वाद तो होता 

ही है साथ ही ये सभी औषधि गुणों  से भरपूर है जो स्वास्थ्य को बेहतर करने मददगार साबित होता है 

how to reduce sugar level home remedies in hindi



लॉन्ग में भरपूर मात्रा में एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल गुण होते है

 साथ ही इसमें बिटामिन स और मिनरल्स भी होते है कई पोशक तत्वों से 

भरपूर लॉन्ग डायबटीज रोगियों के लिए फायदेमंद होता है लौंग में प्रचुर 

मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते है जो रक्त में ग्लूकोस की मात्रा को काबू 

रखते है साथ ही  लौंग शरीर में इंसुलिन का उत्पादन भी करते है 

 

how to reduce sugar level home remedies in hindi



तेजपत्ता तेज पत्ता खाने के स्वाद बढ़ाने के लिए काफी अच्छा होता है किचन का यह मसाला रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में सक्षम है डायबिटीज टाइप 2 के मरीजों के लिए इसका इस्तेमाल कारगर साबित होता है बता दें कि यह शोध में टाइप टू डायबिटीज के से ग्रस्त 65 लोगों को शामिल ग्रुप में बांटा गया|


how to reduce sugar level home remedies in hindi



इलायची में एंटीबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट्स प्रचुर मात्रा में पाए जाते हैं जो शुगर लेवल पर निगरानी रखते हैं
हरी इलायची मैं एंटीबायोटिक और एंटीऑक्सीडेंट प्रचुर मात्रा में पाया जाता है साथ ही यह एंटी इन्फ्लेमेटरी और हाइपोलिपिडेमिक तत्वों से भरपूर होता है यह सभी शरीर में रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मददगार है हेल्थ स्पर्श से ऐसा मानते हैं कि रोजाना एक चम्मच इलायची पाउडर का सेवन करने से डायबिटीज के लक्षणों को कम किया जा सकता है|

how to reduce sugar level home remedies in hindi



सौंफ फाइबर विटामिन सी कैल्शियम मैग्नीशियम पोटेशियम आयरन का बेहतरीन स्रोत माना जाता है यह सभी पोषक तत्व शरीर में रक्त शर्करा के स्तर को बढ़ने नहीं देते साथ ही शरीर में विषाक्त पदार्थों को बाहर करने के गुण भी मौजूद होते हैं जिससे खून साफ रहता है बता दें कि सौंफ के दानों में फाइटोकेमिकल्स पाए जाते हैं जिन्हें बेहद शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट माना जाता है यह तक इंसुलिन का उत्पादन करने में मददगार करता है

आप चाहे तो यह जूस का भी उपयोग कर सकते है जो की बहुत फायदेमंद होगा इसे लेने के लिए निचे दिए गए ब्लू लिंक पर क्लिक करे


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

Bawaseer

How to treat constipation